मेकअप करना सभी लड़कियों को बहुत पसंद होता हैं, क्योंकि मेकअप करने से सुन्दरता कई गुना बढ़ जाती हैं | इसीलिए आप भी Makeup Kaise Karen सीखना चाहती हैं |
क्योंकि हर किसी के पास इतना टाइम नही होता हैं, की वो पार्लर जाये और काफी ज्यादा पैसे पार्लर पर खर्च करें | आज के इस पोस्ट में मैं आपको घर पर मेकअप कैसे करें टिप्स देने वाला हूँ |
ताकि आप भी कम पैसों में बिना पार्लर जाये घर पर ही सबसे अच्छा मेकअप कर सकें | सबसे पहले आपको घबड़ाने की जरुरत नही है कि मेकअप कैसे करें |
क्योंकि यहाँ मैं सबसे आसान तरीका मेकअप करने का बताने वाला हूँ | वो भी स्टेप बाय स्टेप ताकि आप आसानी से समझ सकें और आप अपना या किसी और का मेकअप कर सकें |
Makeup Kaise Karen
सबसे अच्छा मेकअप करने के लिए मेकअप के सभी स्टेप्स को शुरुआत से आपको फॉलो करना होगा तभी आप सबसे अच्छा मेकअप करके सुन्दर दिख सकती हैं |
मेकअप करने के लिए आपको नीचे एक एक करके स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूँ | ताकि आपको अपने चेहरे पर मेकअप करने में सभी कुछ अच्छे से समझ आ जाए |
तो चलिए अब बिना देर किए मेकप करने का सही तरीका आपको बता देते हैं ताकि आप भी अब से खुद मेकअप करना सिख जाये |
1. प्राइमर
मेकअप की सही शुरुआत प्राइमर से होती है। यह त्वचा को स्मूद बनाकर मेकअप की पकड़ मजबूत करता है और लंबे समय तक टिकाए रखता है।
सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से साफ करें और हल्के हाथों से सुखाएं। अब स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइज़र लगाकर 1–2 मिनट रुकें। इसके बाद मटर के दाने जितना प्राइमर लें और पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से फैलाएं।
प्राइमर खुले पोर्स को ब्लर करता है, जिससे फाउंडेशन नैचुरल और समान दिखता है। बिना प्राइमर के मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, इसलिए यह makeup karne ka sahi tarika माना जाता है।
ऑयली स्किन के लिए मैट प्राइमर और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर बेहतर रहता है। प्राइमर लगाने के बाद 2 मिनट दें ताकि वह सही से सेट हो जाए।
2. फाउंडेशन लगाएं
फाउंडेशन मेकअप का सबसे जरूरी बेस होता है, जो त्वचा के रंग को समान बनाकर दाग-धब्बों को कवर करता है। हमेशा अपनी स्किन टोन और अंडरटोन के अनुसार ही फाउंडेशन चुनें। शेड चेक करने के लिए कलाई की बजाय जॉलाइन पर हल्का सा लगाकर देखें।
फाउंडेशन लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश का इस्तेमाल करें। चेहरे के बीच से शुरू करें और बाहर की ओर ब्लेंड करें ताकि फिनिश नैचुरल लगे। माथे, गाल, नाक और ठुड्डी पर समान मात्रा में लगाना जरूरी है।
चेहरे और गर्दन के रंग में फर्क न दिखे, इसके लिए गर्दन पर भी हल्की परत जरूर लगाएं। ताकि छोटे डॉट्स बनाकर धीरे-धीरे ब्लेंड किया जाए।
ध्यान रखें, ज्यादा फाउंडेशन लगाने से चेहरा केकी दिख सकता है, इसलिए पतली और बराबर लेयर ही लगाएं।
3. कंसीलर
कंसीलर मेकअप का वह स्टेप है जो चेहरे को तुरंत फ्रेश और साफ दिखाता है। यह डार्क सर्कल, पिंपल मार्क्स और दाग-धब्बों को नैचुरली कवर करता है, बिना भारी लुक दिए।
हमेशा अपनी स्किन टोन से एक शेड हल्का कंसीलर चुनें। आंखों के नीचे उल्टे त्रिकोण में लगाएं और ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के हाथों से टैप करते हुए ब्लेंड करें। पिंपल या दाग पर सीधे लगाकर सिर्फ किनारों को मिलाएं, रगड़ें नहीं।
नाक के किनारों और होंठों के आसपास हल्का कंसीलर लगाने से चेहरा ज्यादा शार्प और ब्राइट दिखता है। यह makeup step by step in Hindi का जरूरी हिस्सा है क्योंकि इससे फाउंडेशन ज्यादा क्लीन लगता है।
अंत में हल्का सा कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर लगाएं, ताकि कंसीलर क्रीज़ न हो और लंबे समय तक टिका रहे।
4. कॉम्पैक्ट पाउडर
कॉम्पैक्ट पाउडर मेकअप को लॉक करने का काम करता है और चेहरे पर अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। यह फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करके लुक को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है।
अगर आप नैचुरल फिनिश चाहते हैं तो ट्रांसलूसेंट पाउडर बेहतर विकल्प होता है, क्योंकि यह हर स्किन टोन पर फिट बैठता है। बड़े, सॉफ्ट ब्रश से पाउडर लें और चेहरे पर हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं।
टी-जोन यानी माथा, नाक और ठुड्डी पर थोड़ा ज्यादा फोकस करें, क्योंकि यहां ऑयल जल्दी आता है। पाउडर को रगड़ने की बजाय प्रेस करना ज्यादा बेहतर रहता है।
ध्यान रखें, मोटी परत लगाने से चेहरा ड्राई और केकी दिख सकता है। हल्की लेयर ही काफी है, जो मेकअप को पूरे दिन मैट और टिकाऊ बनाए रखे।
5. आई मेकअप (आईलाइनर)
आई मेकअप चेहरे की एक्सप्रेशन को शार्प बनाता है और पूरे लुक को बैलेंस देता है। सबसे पहले आईब्रो को नैचुरल शेप में भरें। आईब्रो पेंसिल या पाउडर से छोटे-छोटे स्ट्रोक बनाएं ताकि हेयर-लाइक फिनिश मिले।
शुरुआत करने वालों के लिए न्यूट्रल आईशैडो जैसे ब्राउन या बेज सबसे सुरक्षित होते हैं। पहले हल्का शेड पूरी पलक पर लगाएं, फिर क्रीज में थोड़ा गहरा शेड डालकर अच्छे से ब्लेंड करें ताकि हार्श लाइन न दिखे।
आईलाइनर लगाते समय पेंसिल लाइनर शुरुआती लोगों के लिए आसान रहता है। आंख के बाहरी कोने से पतली लाइन बनाते हुए अंदर की ओर जाएं। लाइन जितनी पतली होगी, लुक उतना क्लीन लगेगा।
आखिर में काजल और मस्कारा लगाएं। ऊपर की पलकों पर दो कोट मस्कारा लगाने से बरौनियां घनी और लंबी दिखती हैं। चाहें तो नीचे की वॉटरलाइन पर हल्का काजल लगाकर आंखों को और डिफाइंड कर सकते हैं।
6. ब्लश और हाइलाइटर
ब्लश और हाइलाइटर चेहरे को फ्रेश, हेल्दी और नैचुरल ग्लो देते हैं। स्किन टोन के अनुसार गुलाबी या पीच शेड का ब्लश चुनें। हल्की मुस्कान के साथ गालों की उभरी हड्डी पर ब्लश लगाएं।
ब्लश को गोलाकार मूवमेंट में हल्के हाथों से ब्लेंड करें ताकि पैचेज न दिखें। जरूरत से ज्यादा लगाने पर लुक आर्टिफिशियल लग सकता है, इसलिए मात्रा कम करें।
अब हाइलाइटर लगाएं। गालों की ऊपरी हड्डी, नाक की ब्रिज, भौंहों के नीचे और क्यूपिड बो पर हल्का हाइलाइटर चेहरे को डाइमेंशन देता है। यह makeup tips step by step में लुक को प्रोफेशनल टच देता है।
शुरुआती लोगों के लिए ब्लश और हाइलाइटर ही काफी होते हैं। कंटूर बाद में ट्राय करें, फिलहाल सॉफ्ट और बस हल्का रखें, ताकि चेहरा सुन्औदरर फ्रेश दिखे
7. लिपस्टिक
लिपस्टिक मेकअप का आखिरी टच होता है, जो पूरे लुक को पूरा करता है। सबसे पहले लिप बाम लगाकर होंठों को मुलायम करें, फिर लिप लाइनर से हल्की आउटलाइन बनाएं ताकि शेप साफ दिखे।
अब अपनी पसंद और मौके के अनुसार लिपस्टिक शेड चुनें। दिन में न्यूड या सॉफ्ट पिंक शेड नैचुरल लगते हैं, जबकि पार्टी मेकअप के लिए रेड या डीप कलर अच्छे रहते हैं।
लिपस्टिक ब्रश से लगाने पर कंट्रोल बेहतर रहता है। एक परत लगाकर हल्के से टिश्यू से प्रेस करें, फिर दूसरी परत लगाएं ताकि रंग देर तक टिका रहे।
अगर चाहें तो होंठों के बीच थोड़ा सा ग्लॉस लगाएं। इसके साथ आपका मेकअप आसान और पूरा हो जाता है। और अब आप सबसे अच्छा मेकअप करके सबसे सुन्दर दिख रही हैं।
Makeup Products List
अगर आप मेकअप प्रोडक्ट के नाम और मेकअप प्रोडक्ट की लिस्ट जानना चाहती हैं, तो नीचे हम उन सभी makeup kit list शेयर कर रहा हूँ जिसे आप जान कर अपने मेकअप करने में शामिल कर सकती हैं।
- प्राइमर
- फाउंडेशन
- कंसीलर
- कॉम्पैक्ट पाउडर
- आईशैडो पैलेट
- आईलाइनर
- मस्कारा
- आईब्रो प्रोडक्ट
- ब्लश
- हाइलाइटर
- लिपस्टिक
- सेटिंग स्प्रे
- कंटूर किट
- ब्रोंज़र
- लिप लाइनर
- आईलाइनर (जेल/लिक्विड)
- आईशैडो प्राइमर
- सेटिंग पाउडर (ट्रांसलूसेंट + कलर्ड)
- डिटेल ब्रश सेट (क्रीज, स्मज
सिंपल मेकअप कैसे करें
सिंपल मेकअप कैसे करें हल्का और नैचुरल होना चाहिए। सबसे पहले चेहरे को साफ करें और हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। टिंटेड मॉइस्चराइज़र या लाइट फाउंडेशन पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
आंखों के लिए हल्का काजल और एक कोट मस्कारा काफी है। गालों पर हल्का ब्लश लगाएं और होंठों पर न्यूड या हल्का पिंक लिपस्टिक चुनें।
दिन के सिंपल मेकअप में त्वचा फ्रेश और नैचुरल दिखनी चाहिए। सनस्क्रीन लगाना न भूलें ताकि त्वचा धूप से बचा रहे।
सलाह –
उम्मीद हैं हमारा यह Makeup Kaise Karen दी गयी की जानकारी आपको पसंद आया होगा हमने इस आर्टिकल में मेकअप करने के तरीके बहुत अच्छे से बताये हैं अगर आप इन्हें फॉलो करती हैं।
तो आप घर पर ही मेकअप करके सुन्दर दिख सकती हैं और घंटो पार्लर में टाइम वेस्ट करना बचा सकती हैं, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
और आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी चीज समझ में न आया हो तो Comment करके पूछ सकती हैं।