Dark Circle Kaise Hataye – डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू उपाय

अगर आपके भी आँखों के नीचे काले घेरे हैं और आप Dark Circle Kaise Hataye खोज रही हैं। तो आप फिकर न करे। क्योंकि आज के इस पोस्ट में डार्क सर्कल हटाने के आसान उपाय बताने वाला हूँ।

जिसकी मदद से आप कुछ ही दिनों में हल्का होता पायेंगी क्योंकि यह उपाय मैं 3-4 लोगों को बताया और सबको फायदा हुआ हैं इतना ही नही आँखों को राहत भी मिलती हैं।

तो अगर आप Aankho ke niche dark circle kaise hataye जानना चाहती हैं, तो यहाँ बताये गए उपाय को ध्यान से पढ़े और उपयोग में लाए फायदा जरूर होगा।

इसे भी पढ़े – गुलाब जल के फायदे

आँखों के नीचे काले घेरे होने का मुख्य कारण – नींद की कमी, देर तक काम करना, ज्यादा मोबाइल चलाना आदि। अगर चेहरे पर काले घेरे हो जाये फिर आप कितना भी मेकअप कर लो आप सुन्दर नही दिखेगी।

इसीलिए आपके सवाल डार्क सर्कल कैसे हटाये को खास रखते हुए हमने सबसे अच्छे उपाय लेकर आये हैं, तो चलिए जानते हैं एक एक करके आँखों के नीचे डार्क सर्कल कैसे हटाये इस पोस्ट में।

Dark Circle Kaise Hataye

अगर आप आँखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के उपाय बहुत कर चुकी हैं फिर भी ठीक नही हो रहा हैं, तो ये उपाय 100% काम करेगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही हैं।

आंखों के नीचे काले घेरे हटाना मुश्किल नहीं है अगर सही तरीका और रेगुलर किया जाये तो डार्क सर्कल हटाना आसान हैं बहुत आसन हैं।

तो चलिए आपको हम एक एक करके अच्छे से Dark Circle Kaise Hataye डिटेल्स में बता देते हैं।

1. बादाम का तेल

बादाम का तेल Dark circle hatane ke liye बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं यहाँ उपाय करने से आप बिना ताम- झाम के जल्दी काले घेरे हटा सकती हैं।

रात को सोने से पहले दो-तीन बूंद बादाम का तेल उंगली पर लेकर आंखों के नीचे हल्के हाथों से मालिश करें। गोल घुमाते हुए पांच मिनट तक मसाज करें।

इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से धो लें। बादाम के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है जो त्वचा को पोषण देता है और रंगत निखारता है।

इसके रेगुलर इस्तेमाल से 1 महीने के अंदर डार्क सर्कल हटा सकती हैं। और अपना चेहरा पहले की तरह सुंदर बेदाग पा सकती हैं।

2. खीरा

जब भी मुझे आंखों में थकान महसूस होती है तो मैं खीरे के टुकड़े आंखों पर रखता हूँ। आँखों के नीचे काले घेरे का इलाज यह बहुत असरदार हैं।

यह आपके आखों को भी फायदा देती हैं जैसे – आँखों की थकान दूर, Bright EYE, रोशनी तेज आदि। और गुलाब जल को पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं ताकि चेहरे से गंदगी भी साफ़ हो जाये।

खीरे के गोल-गोल टुकड़े काटकर आंखों पर रखें। 15-20 मिनट तक ऐसे ही आराम से लेटे रहें। खीरे में प्राकृतिक ठंडक होती है जो आंखों की थकान दूर करती है और dark circles को हल्का करती है।

इस उपाय को आप दिन में 2 बार कर सकती हैं इससे जल्दी रिजल्ट मिलता हैं, इस उपाय को अधिक सर्दी के मौसम में न करें।

3. टमाटर का रस

अगर आप सच में घरेलू नुस्खे से डार्क सर्कल हटाना चाहती हैं, तो आप टमाटर का रस लगाये यह काफी फेमस डार्क सर्कल कैसे हटाए घरेलू Upay हैं।

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन काले घेरे को हटाने में मदद करता है। एक पका टमाटर लें और उसका रस निकालें।

इस रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। रुई की मदद से इसे आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा की रंगत निखारता है। नींबू भी natural bleaching agent की तरह काम करता है। लेकिन संवेदनशील त्वचा वाले लोग नींबू की मात्रा कम रखें या सिर्फ टमाटर का रस ही इस्तेमाल करें।

4. आलू का रस

अगर आप बहुत सस्ते में डार्क सर्कल हटाना हटाना चाहती हैं तो आप आलू के रस से हटा सकती हैं। आलू में नेचुरल bleaching properties होती हैं जो जल्दी हल्का करती हैं।

आलू में catecholase enzyme होता है जो pigmentation को कम करता है। यह सूजन को भी कम करता है। अगर आलू को फ्रिज में ठंडा करके इस्तेमाल करें तो और भी अच्छा असर होता है।

डार्क सर्कल हटाने के लिए यह बहुत बढ़िया घरेलू उपाय हैं और यह किफायती भी हैं तो अगर आप परेशान हैं डार्क सर्कल से तो इस उपाय को भी कर सकती हैं।

5. दूध की मलाई

अगर आप चेहरे को Glowing करने के साथ डार्क सर्कल हटाना चाहती हैं, तो आपको दूध की मलाई लगाना चाहिए।

मलाई में मौजूद वसा त्वचा को गहरा पोषण देती है। यह रूखी त्वचा को भी ठीक करती है। यह उपाय खासतौर पर सर्दियों में बहुत अच्छा है जब त्वचा रूखी हो जाती है।

दूध की मलाई चेहरे को गोरा करने के लिए काफी लोग चेहरे पर लगाते हैं। यह उपाय सभी स्किन टाइप के लिए असरदार हैं।

6. ग्रीन टी

ग्रीन टी भी डार्क सर्कल कैसे हटाए उपाय में काफी उपयोगी हैं, क्योंकि ग्रीन टी में caffeine और antioxidants होते हैं जो डार्क सर्कल को हल्का करने में मदद करते हैं।

अगर आप green tea पीते हैं तो green tea का bag को फेंकें नहीं। 2 ग्रीन टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं और फिर निकालकर फ्रिज में ठंडा होने दें।

जब ये ठंडे हो जाएं तो इन्हें आंखों पर 10-15 मिनट तक रखें। यह आंखों की थकान को भी दूर करता है। और डार्क सर्कल गड्डे ठीक करता हैं।

7. नींद को पूरा करे

यह उपाय बिना कुछ लगाये सबसे शानदार हैं, क्योंकि जिस कारण से डार्क सर्कल होते हैं। अगर उस कारण को ही समाप्त कर दिया जाये तो डार्क सर्कल जल्दी ठीक हो जाते हैं उपर बताये गए उपाय करने के साथ।

लेकिन यह तभी काम करेगा जब रोज 7-8 घंटा नींद लेंगे और मोबाइल चलाना कम करेंगे।

Dark Circle Kaise Hataye Cream

डार्क सर्कल हटाने के लिए बाजार में कई क्रीम उपलब्ध हैं। सही dark circle removal cream चुनना जरूरी है जो वाकई में असर करे। यहां कुछ बेहतरीन क्रीम हैं जो आसानी से मिल जाती हैं।

1. Mamaearth Bye Bye Dark Circles Eye Cream

यह dark circle hatane ki cream विटामिन सी और कैफीन से भरपूर है। इसमें मौजूद कैफीन अधिक डार्क को कम करती है और विटामिन सी त्वचा को ब्राइट बनाता है।

यह आंखों के आसपास की त्वचा को पोषण देती है और काले घेरों को हल्का करती है। रोजाना इस्तेमाल करने से 4-6 हफ्ते में फर्क दिखता है।

2. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel

यह aankhon ke dark circle ki cream ग्रीन टी और विटामिन B3 से बनी है। यह रात को लगाने के लिए परफेक्ट है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को रिपेयर करते हैं। यह हल्की जेल बेस्ड क्रीम है जो जल्दी सोख जाती है।

3. The Derma Co 2% Kojic Acid Eye Cream

कोजिक एसिड प्राकृतिक रूप से त्वचा को हल्का करता है। यह dark circle removal cream काले घेरों और पिगमेंटेशन को कम करने में बेहद असरदार है। विटामिन सी भी मिला हुआ है जो त्वचा की रंगत निखारता है।

डार्क सर्कल क्यों होते हैं?

आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने का सबसे बड़ा कारण नींद की कमी हैं। पर्याप्त नींद न लेने से आंखे थक जाती हैं और blood vessels ज्यादा दिखने लगते हैं।

शरीर में पानी की कमी और कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर लंबे समय तक देखने से आंखों में sस्ट्रेस होता है।

विटामिन की कमी खासकर vitamin K, C और B12 की कमी भी इसका कारण होती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. डार्क सर्कल जल्दी कैसे दूर करें?

पर्याप्त नींद लें, ठंडे चम्मच से सिकाई करें, खीरा या आलू के टुकड़े लगाएं। रोजाना विटामिन C युक्त क्रीम लगाने से तेजी से सुधार होता है। हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है।

2. 10 मिनट में काले घेरे हटाने का क्या तरीका है?

ठंडे टी बैग्स या बर्फ से हल्की मसाज करें। कैफीन युक्त आई सीरम तुरंत लगाएं। कंसीलर का सही शेड इस्तेमाल करें। यह अस्थायी समाधान है, स्थायी इलाज के लिए नियमित देखभाल आवश्यक है।

3. आंखों के नीचे गड्ढे कैसे ठीक करें?

हायल्यूरोनिक एसिड युक्त आई क्रीम लगाएं। बादाम तेल से रोजाना मसाज करें। प्रोटीन और विटामिन E युक्त आहार लें।

4. डार्क सर्कल क्यों होते हैं?

नींद की कमी, पोषण की कमी, ज्यादा स्क्रीन टाइम और डिहाइड्रेशन भी जिम्मेदार हैं। एलर्जी और हार्मोनल बदलाव भी प्रभावित करते हैं।

सलाह

अगर आप पोस्ट पूरा पढ़े होगे तो आपको Dark Circle Kaise Hataye उपाय मिल गया होगा। आप अपने रूटीन के हिसाब स जो असरदार उपाय आपको लगे कर सकते हैं।

हर किसी की त्वचा अलग होती है इसलिए जो दूसरों के लिए काम करे वो आपके लिए भी करे यह जरूरी नहीं। अलग-अलग उपाय आजमाएं और देखें कि आपके लिए क्या best है।

Leave a Comment