झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम | Jhaiyon Ke Liye Best Cream

क्या आप चेहरे की झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? खोज रहे हैं, तो इस पोस्ट में मैं आपको Jhaiyon Ke Liye Sabse Best Cream के बारें में बताने वाला हूँ |

क्योंकि आप में से काफी लोगों के त्वचा पर काले धब्बे, तेज सूर्य की किरणों की वजह से झाईयां पिग्मेंटेशन हो जाती हैं | जिसे ठीक करने के लिए झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है जानना चाहते हैं |

जिसकी मदद से आप 1 हफ्ते से 2 हफ्ते में झाइयां हटाना चाहते हैं, आज मैं इस पोस में बताने Jhaiyon Ki Best Cream जा रहा हूँ |

झाइयां होने का मुख्य कारण सूरज की यू.वी. किरण होती हैं क्योंकि की य त्वचा को अन्दर तक प्रभावित करती हैं |

इसीलिए आपकी चेहरे की झाइयां ठीक करने के लिए 7+ Best Pigmentation Cream लेकर आया हूँ, ताकि आप इन्हें जल्दी ठीक कर पायें |

यह सभी झाई वाली क्रीम हैं, और इन क्रीम की मदद से आप चेहरे को साफ़ सुन्दर भी कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप झाई वाली क्रीम के बारें में |

Jhaiyon Ke Liye Best Cream

वैसे तो हर दिन इतने सारे चेहरे के लिए ब्यूटी क्रीम आ रहे हैं, लेकिन उनमे से 95% बेकार होते हैं सिर्फ नाम के क्रीम हैं उनको लगाने से कोई खास फर्क नही पड़ता हैं |

लेकिन अगर आपको हर हालत में झाइयां हटाना हैं तो बस आपको हटाना हैं यह जिद हैं | तो चलिए नीचे वो सभी Jhaiyon Ki Cream के बारे में बिना समय गवाए सभी कुछ जान लेते हैं |

1. Kojic Acid Cream

Kojic Acid क्रीम face ki jhaiya hatane ki cream में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हैं | यह एक बहुत ही प्रभावी क्रीम हैं जिसे लगाकर आप कुछ ही दिनों में हल्का कर सकते हैं |

इस क्रीम की खास बात, की यह झाइयों, डार्क स्पॉट और असमान त्वचा टोन को हल्का करने के लिए बनाई गयी हैं | जिससे डार्क झाइयाँ व काले धब्बे समय के साथ हल्के दिखने लगते हैं |

अगर आप सिर्फ झाइयाँ हटाना चाहते है, तो आप इस क्रीम की मदद से झाइयाँ हटा सकते हैं और आप इसके साथ चेहरे को क्लीन गोरा भी कर सकते हैं |

इस क्रीम को रात में लगाकर सो जाये और सुबह पानी से धो ले इस बीच आप फेस वाश का उपयोग न करे जब तक ठीक न हो जाये यह क्रीम ऑनलाइन और ऑफ़लाइन खरीद सकते हैं |

2. Vitamin C Serum for Face

अगर आप बहुत अच्छी क्रीम की तलाश में हैं, तो Vitamin C Serum for Face चेहरे की झाइयों के लिए सबसे अच्छा क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं |

यह भी आपकी चेहरे की कई समस्या दूर करने में काम करती हैं, जिससे आप त्वचा का कालापन, सनबर्न डार्क सर्कल आदि |

यह सीरम त्वचा की अन्दर जाकर डैमेज हुयी को रिपेयर करके थीक करती हैं और त्वचा धुरे धीरे ठीक ह होने लगता हैं, तो जो लोग चेहरे की झाइयों से परेशान हैं |

उनके लिए यह सीरम बहुत ही असरदार हैं इसके कुछ ही दिन लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है इसमें खास इंग्रेडिएंट्स मिलायी गयी त्वचा को फायदा देता हैं |

3. Glycolic Acid Cream

तीसरी नंबर पर एक और अच्छी क्रीम हैं, जिसका नाम Glycolic Acid Cream जो काफी पॉपुलर झाइयों के लिए सबसे अच्छी Cream हैं |

ग्लाइकोलिक एसिड वाली क्रीम त्वचा ही कम समय में त्वचा में लाइट देती हैं | अगर आपको अपने चेहरे को बहुत ही चमकदार करना हैं |

तो आपको रेगुलर रात में इसे लगाना चाहिए और एक भी दिन छोड़ना नही चाहिए, इसमें मिली इंग्रेडिएंट्स स्किन को साफ़ सुथरा करना होता हैं |

तो अभी तक जिनके भी चेहरे पर काले डार्क झाई हैं तो इस क्रीम को बिना सोचे लगाये क्योंकि यह एक शक्तिशाली क्रीम हैं जो बेहद काले दाग को जड़ से मिटाने की ताकत रखती हैं |

4. Niacinamide (Vitamin B3) Serum

अगर आपको क्रीम की बजाय अच्छी सीरम से झाइयों को ठीक करना हैं, तो आप Niacinamide (Vitamin B3) Serum का इस्तेमाल कर सकते हैं |

यह बहुत अच्छी रोमछिद्रों को कसना, काले धब्बे हटाता हैं इसके साथ ही यह त्वचा को हाइड्रेट करता हैं | इस झाईया हटाने की सिरम में त्वचा की सभी समस्या को ठीक करने के गुर्ण हैं |

इस सीरम को सीरम 3-5 बूंदें पूरे चेहरे पर लगाये विशेषकर प्रभावी त्वचा पर लगाये, यह सिरम ड्राई और सेंसटिव स्किन के लिए भी काम करती हैं |

5. Arbutin Serum

अगर आप एक और अच्छी क्वालिटी का सिरम लगाकर झाई हटाना चाहते हैं, तो आपको Arbutin Serum लगाना चाहिए | यह झाई को जड़ से ख़त्म करने में काम करती हैं |

यह विभिन्न पिगमेंटेशन को ठीक करने में काम करता हैं इसके अलावा बढ़ती उम्र के धब्बों, किल मुंहासों के निशान और मुंहासों के बाद की लालिमा को क्लीन करने में काम करता हैं |

यह बेहतरीन सिरम सभी स्किन के लिए काम करेगा तो जिन लोगों के चेहरे पर यह प्रॉब्लम हैं उन्हें यह खास सीरम लगाना चाहिए |

6. Azelaic Acid Cream

Azelaic Acid क्रीम भी झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम में काफी फेमस हैं | क्योंकि इसमें जो इंग्रेडिएंट्स मिलायी गयी हैं वे चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ़ करने में मदद करती हैं |

इस क्रीम के द्वारा आप 4 से 5 दिन में बहुत ज्यादा काले दाग हल्का कर सकते हैं, और आप अपने चेहरे की चमक पहले जैसा कर सकते हैं |

तो अगर आप इस क्रीम को लगाना चाहते हैं तो रात को लगाये और धूप से बचे | यह क्रीम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर मिल जाएँगी |

7. Retinol Retinoids

क्योंकि इसमें प्रो-रेटिनॉल और हाइड्रेटिंग मिलायी गयी हैं जो डार्क से डार्क झुर्रियों और झाईयों को कम करने में काम करती है यह चेहरे की समस्या को दूर करके प्राकतिक ग्लो लाती हैं |

इसीलिए काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, यह क्रीम आपकी तत्वचा को तुरंत चमक देने के लिए बनायीं गयी हैं इस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का कहना हैं कि 1 सप्ताह में झुर्रियों को कम करता हैं और 4 सप्ताह में काले धब्बों को मिटाता हैं |

झाइयां हटाने के लिए घरेलू उपाय

अगर आप झाइयां हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाना चाहते हैं तो काफी सारे उपाय हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही झाइयां हटा सकती हैं |

1. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा और सेहत का खजाना हैं अगर इसके जेल को लगाकर मालिश करके 30-40 मिनट छोड़ देने से झाइयां हटने लगती हैं लेकिन यह उपाय आपको लगातार 1 महिना करना होगा |

तब कुछ फायदा होगा | अगर आप एलोवेरा जेल लगाते तो यह झाइयों के साथ स्किन को मुलायम चमकदार भी करेगा |एलोवेरा झाइयों का देसी इलाज हैं |

2. नींबू

नींबू में विटामिन C प्रचूर मात्रा में होती हैं जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं अगर आप इसे चेहरे पर लगाकर मालिस करते है |

तो नींबू न सिर्फ झाइयां ठीक करेगी बल्कि दाग धब्बे त्वचा का कालापन हटाने में विशेष मदद करता हैं | रोज दिन में 2 बार लगाये | ऐसा करने से जल्दी फायदा मिलेगा |

3. मुल्त्तानी मिट्टी

अगर आप मुल्त्तानी मिट्टी को हल्के में ले रहे हैं, तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती हैं | मुल्त्तानी मिट्टी के खास गुर्ण त्वचा से ऑयल हटाकर स्किन को साफ़ करता हैं और झाइयों को हल्का करता हैं |

मुल्त्तानी मिट्टी के फायदे गुलाब जल में मिलाकर लगाने से अधिक फायदे मिलते हैं यह त्वचा को ठंडक करती हैं और रंगत निखारने में मदद करती हैं |

इसके अलावा लम्बे समय तक उपयोग करने पर यह काले चेहरे को गोरा करने में कारगर हैं | मुल्ल्तानी मिटटी का लेप रात को लगाये सोने से पहले और रात भर लगा रहने दे अगर आपका चेहरा ऑयली हैं |

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. चेहरे की झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

चेहरे की झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम Kojic Acid Cream, Glycolic Acid Cream और Retinol Retinoids हैं | ये तीनो आपकी चेहरे की रंगत निखारने के लिए अच्छी मानी जाती हैं |

2. झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए क्या लगाएं?

झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए क्रीम तो लगाना ही पड़ेगा इसके साथ ही आपको तेज धूप से बचाव भी करना होगा क्योंकि सिर्फ क्रीम लगाना और धुप से बचाव नही करने में ठीक होने में टाइम लग सकता हैं |

3. पिगमेंटेशन हटाने के लिए कौन से घरेलू उपाय हैं?

पिगमेंटेशन हटाने के लिए नींबू, दही का मिश्रण और हल्दी, बेसन, दही का मिश्रण का घरेलू उपाय अच्छी मानी जाती हैं?

सलाह –

क्या आपको यह झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम | Jhaiyon Ke Liye Best Cream की जानकारी अच्छी लगी हैं | हमने आपकी चेहरे की समस्या को दूर करने के लिए अस्बसे अच्छी क्रीम और सिरम के नाम और उनके काम के बारे में बताया हैं |

फिर भी आपको किसी प्रकार का कोई समस्या हैं या इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल हैं तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं |

Leave a Comment